रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, रेल इंजन में लगाई आग आवागमन ठप

Naxal attack at railway station in jharkhand

Update: 2017-05-26 05:47 GMT
झारखंड : बोकारो जिले के डुमरी विहार स्टेशन पर नक्सलियों ने गुरुवार देर रात हमला किया है। ये हमला रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ। नक्सलियों रेलवे स्टेशन के सिग्नल और एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी। आग लगाये जाने के कारण पैनल व कागजात भी जल गये।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की संख्या 50-60 के बीच थी। इनके साथ महिलाओं का दस्ता भी शामिल था। नक्सलियों ने इस स्टेशन में भी भारी उत्पात मचाया है। इससे पहले नक्सलियों ने रेल लाइन के किनारे सिलेसिलेवार विस्फोट भी किये। डुमरी विहार स्टेशन बरकाकान-गोमिया रूट पर है।

स्टेशन में आग लगने से बरकाकाना-गोमो स्टेशन के बीच आवागमन  ठप हो गया। इस रेल लाइन पर नक्सली लगातार वारदात को अंजाम देते रहे हैं। इसके साथ ही स्टेशन के परिसर में कई जगह पर पोस्टर भी लगाए हैं। इतना ही नहीं मालगाड़ी के चालक से वॉकी टॉकी भी छीन लिया गया है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस हमले में रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस हमले के बाद से पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। मौके पर सीआरपीएफ डुमरी विहार स्टेशन पहुंच गई है।

Similar News