PM मोदी के ओडिशा दौरे के विरोध में नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन पर किया हमला, चिपकाये पोस्टर

Update: 2017-03-31 06:01 GMT
भुवनेश्वर : PM नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे के विरोध में शुक्रवार सुबह दोईकल्लू रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 से अधिक नक्सलियों ने इस स्टेशन पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के विरोध में पोस्टर चिपकाये हैं। हमले के दौरान रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों के पोस्टर के अलावा विस्फोटक सामग्री और दो वॉकी-टॉकी बरामद किये गये हैं।

बता दें कि 15 और 16 अप्रैल को BJP कार्यकारिणी की एक बैठक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक को संबोधित करने वाले हैं। इनके अलावा BJP पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह, वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी और अन्‍य शामिल होंगे।

Similar News