नई दिल्ली: निर्भया रेप और मर्डर कांड का 'नाबालिग' रेपिस्ट आतंकियों के संपर्क में है। इंटेलिजेंस ब्यरो ने इस बारे में फ्रेश अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बाद सिक्युरिटी एजेंसियां इस पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इस दोषी की उम्र अब 21 साल हो चुकी है।
अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि वह आतंकी संगठनों के टच में हो सकता है। इसलिए उसके हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जाए। केंद्र ने आईबी रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट को बताया था कि नाबालिग एक कट्टरपंथी लड़के के संपर्क में है। वह कट्टरपंथी भी सुधार गृह में ही है।
हालांकि, बाद में दोनों को अलग कर दिया गया था। दिल्ली सरकार के कदम पर केंद्र सरकार ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि नाबालिग दोषी की मानसिक स्थिति संदिग्ध है।