पंजाब विधानसभा के बजट सेशन में बवाल, AAP MLA हुई बेहोश

पंजाब विधानसभा के बजट सेशन में बवाल, हंगामे के दौरान 'आप' विधायक की पगड़ी उतर गई और दो की तबीयत बिगड़ी;

Update: 2017-06-22 07:15 GMT
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सेशन के 8वें दिन जमकर बवाल हुआ। हंगामे के दौरान 'आप' विधायक की पगड़ी उतर गई और दो की तबीयत बिगड़ी। इस दौरान हुई झड़पों के चलते आप विधायिका सरबजीत मनुके बेहोश हो गईं। मार्शल उन्हें स्ट्रेचर पर उठाकर बाहर ले गए।

बता दे कि हंगामा सुखपाल खैहरा और बैंस बंधुओं को विधानसभा सेशन में एंट्री न देने को लेकर हुआ। एंट्री न देने पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। बवाल इतना बढ़ गया कि स्पीकर ने आप के सभी विधायकों को नामजद कर दिया।

दरअसल स्पीकर केपी राणा ने आप नेता सुखपाल खैहरा तथा लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत बैंस को विधानसभा के अंदर आने की मनाही कर दी। राणा की इस बात का एेतराज जताते हुए दोनों नेता विस की बिल्डिंग के बाहर धरने पर बैठ गए। AAP विधायकों द्वारा किए गए विरोध के बाद उन्हें पकड़ कर पूरे दिन के लिए सदन से मार्शलों ने जबरी उठाकर बाहर फैंका।

इसके बाद अकाली दल ने भी वॉकआऊट किया। फिर आप और अकाली दल के मैंबर मिल कर मार्शलों का घेरा तोड़ सदन में जबरी दाखिल होने की कोशिश करने लगे जिस दौरान धक्की मुक्की हुई और कुछ विधायकों की पगड़ी उतर गई। इस दौरान विधायकों ने मार्शलों द्वारा पगड़ी उतारने तथा ककारों की बेअदबी का अारोप लगाया। इस दौरान तीखी झड़पें हुई विधानसभा के माइक टूट गए और यहीं नहीं टेबल तक उखाड़ दिए गए।

Similar News