बम बनाने में इंजीनियर बेटे का साथ देती थी मां, वजह कर देगी हैरान
In the making of bombs mother help engineer son;
पटियालाः हर मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहती है। चाहे वो बच्चे के गलत काम में साथ देना ही क्यों न हो। ऐसा ही किया पटियाला में कुकर बम बनाने वाले रजतवीर की मां ने। वह अपने इंजीनियर बेटे की बम बनाने में मदद करती थी।
बता दे, कि घर में ही कुकर बम बनाते पकड़े जाने पर पटियाला के बी-टेक इंजीनियर रजत ने आत्महत्या कर ली थी। बदनामी के डर से मां किरणजीत कौर ने भी फंदा लगा लिया। महिला की मौत के बाद रिश्तेदारों ने खुलासा किया कि रजत मां को डरा धमकाकर उससे पैसे लेता था। मां को डर था कि बेटा कहीं कुछ कर न ले या कर न दें। इसलिए वह उसकी हर मांग को पूरा कर देती थी।
बी-टैक करने वाला रजतवीर एक तरफा प्यार में पड़ा था। वह लड़की का पीछा किया करता था। परेशान होकर लड़की ने घर वालों को बता दिया। घरवालों ने रजत को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। इस बात का बदला लेने के लिए उसने बम बनाने की ठानी ताकि लड़की के परिवार को उड़ा सके।
उसने बम बनाने के लिए ISI से डील की थी। उसने फेसबुक पर भिंडरावाला और पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर के फोटो और वीडियो लाइक शेयर भी किए थे। वह 2015 में बी-टेक करते-करते वह आतंकी विचार रखने लगा था।
रजतवीर एक्शन वीडियो गेम्स से क्रिएटिव आइडिया लेकर घरेलू सामान से ही बम तैयार करता था। पुलिस को घर से 3 कुकर बम, पांच पिस्टल, पाइप बम और विस्फोटक मिला है। बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम ने रजतवीर के दोनों घरों की चैकिंग की और उसके कमरे से एक्शन वीडियो गेम्स की 90 पेन ड्राइव और 80 सीडीज बरामद हुई।
उसने वाशिंग मशीन से निकाले टाइमर को टाइमर डिले स्विच के लिए यूज किया था। उसने घरेलू जुगाड़ से मैकेनिज्म स्विच बनाए हुए थे, जिसे ड्रमी और कपड़े सुखाने की क्लिप के जरिए सेट किया हुआ था। ड्रमी का ढक्कन और क्लिप के जरिए बम ब्लास्ट का सर्किट के द्वारा ब्लास्ट करने की प्लानिंग करता था।
घर की जांच के दौरान एक लोहे का टब और बाल्टी मिले, जिनमें राख और विस्फोट के निशान थे। बी.डी.एस. टीम ने बताया कि रजतवीर इस बाल्टी और टब में ट्रायल बम का ब्लास्ट करके बम की रेंज चेक करता था। बम बनाने के बाद पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के पीछे पड़े खाली मैदान में कई बार रजत ने बम विस्फोट किया।
मामले में पुलिस ने रजतवीर के पिता हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। CIA स्टाफ ने उन्हें सेशन कोर्ट में पेश किया, जहां से हरप्रीत को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस उनसे ज्यादा जानकारी जुटाने की फिराक में है। सीआईए इंचार्ज दलजीत सिंह ने कहा मामले की जांच अभी भी जारी है। हरप्रीत सिंह की कार से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था।