पंजाब पुलिस ने 3 संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, रेलवे ट्रैक उड़ाने की थी योजना
Punjab police arrest 3 suspected terrorists;
चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने 3 संदिग्ध आंतकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त आंतकियों ने ISI से आंतकियों गतिविधियों की ट्रेनिंग ली हुई है। वह कश्मीरी आंतकियों के साथ मिलकर रेलवे ट्रैक उड़ाने की योजना बना रहे थे।
इस संबंधी जानकारी देते पुलिस ने बताया कि हथियारों सहित पकड़े गए आंतकी गुरदयाल सिंह निवासी होशियारपुर तथा जगरूप सिंह निवासी नवांशहर पिछले साल पाकिस्तान से आंतकी ट्रेनिंग प्राप्त करके भारत आए थे। वहीं तीसरा आरोपी सतविंद्र सिंह निवासी गांव जगरूप भी इनसे मिला हुआ है। आरोपी आई.एस.आई. तथा इसकी सहायता प्राप्त संगठनों के लिए काम करते थे।
गुरदयाल सिंह पाकिस्तान में ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद से ही जर्मनी में रहते तथा आंतकी संगठनों से जुड़े बलवीर सिंह संधू के सम्पर्क में था। पुलिस ने बताया कि पिछले काफी समय से पाक के आई.एस.आई. के संरक्षण में रह रहे इंटरनैशल सिख यूथ फैडरेशन के लखबीर रोडे तथा हरमीत सिंह युवाओं को आंतकियों गतिविधियों के लिए तैयार कर रहे हैं। अमृतसर की भारत-पाक सीमा से पकड़ा गया हथियारों का जखीरा इनके लिए आया था।