होशियारपुर : पंजाब के होशियारपुर में आज सुबह दसूहा की तरफ जा रही स्कूल बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में चार मासूम बच्चों सहित ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि करीब 15 के बच्चों के घायल होने की खबर है। घायल हुए बच्चों को दसूहा के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है जहां 5 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रैफर कर दिया गया है।
Punjab: 3 schoolchildren & their driver were killed, several injured after school bus collided with a mini truck in Hoshiarpur. pic.twitter.com/D50Pm4mazM
— ANI (@ANI_news) April 7, 2017
बता दे कि ये बस कैंब्रिज स्कूल की थी। डी.एस.पी. दसूहा राजिंदर कुमार ने चार बच्चों के मरने की पुष्टि की है। हादसे का कारण ट्रक का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है।