खुले में शौच कर रहीं महिलाओं की फोटो लेने का विरोध पड़ा भारी, अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या

A person was murdered because he opposed taking photographs of women who defecation in open;

Update: 2017-06-17 05:22 GMT
प्रतापगढ़: राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा खुले में शौच कर रही महिलाओं की फोटो लेने का विरोध किया। घटना शहर की बगवास कच्ची बस्ती में शुक्रवार सुबह की है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार परिषद की टीम ने जफर से मारपीट की, जिससे पहले वह बेहोश हुआ और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।


घटना के बाद प्रतापगढ़ में तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने प्रतापगढ़ में विशेष रूप से समुदाय विशेष के इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने शव को मुर्दार में रखवा दिया है। इलाके के एएसपी रतन लाल ने बताया कि, "जफर हुसैन की मौत लोगों से झगड़े की वजह से हुई।

मामले में ज़फ़र ख़ान के बड़े भाई नूर अहमद ने बताया कि उसके भाई की नूर ने कमल हरिजन, रितेश हरिजन, मनीष हरिजन, नगर परिषद कमिश्नर अशोक जैन और अन्य लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में सेक्शन 302 तहत केस दर्ज कर लिया गया है।''

Similar News