जोधपुर: एयरफोर्स का मिग-23 एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
भारतीय वायुसेना का मिग-23 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट जोधपुर के बालेसर में क्रैश हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है और प्लेन में सवार प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित हैं।;
जोधपुर: भारतीय वायुसेना का मिग-23 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट जोधपुर के बालेसर में क्रैश हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है और प्लेन में सवार प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित हैं। प्लेन का मलबा मिल गया है। प्लेन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
इससे दो दिन पहले भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया था। इसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। हेलीकॉप्टर मंगलवार को अपराह्न 3.50 बजे लापता हो गया था। हेलीकॉप्टर भारी बारिश के बाद जमीन धंसने की वजह से सांगली और डमबुक में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहा था।
बुधवार को लापता हेलीकॉप्टर का संदिग्ध मलबा भी दिखाई दिया था। लेकिन इसके चालक दल के तीन सदस्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले मई में सेना के चीता हेलिकॉप्टर की सियाचीन के पास क्रैश लैंडिंग कराई गई थी।