आनंदपाल एनकाउंटर में घायल कमांडो की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस द्वारा जयपुर से दिल्ली रेफर
राजस्थान के बहुचर्चित आनंदपाल एनकाउंटर ऑपरेशन के हीरो कमांडो सोहन सिंह को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।;
जयपुर: राजस्थान के बहुचर्चित आनंदपाल एनकाउंटर ऑपरेशन के हीरो कमांडो सोहन सिंह को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। कुछ ही देर में सोहन सिंह को एयर एंबुलेंस से जयपुर से दिल्ली रवाना किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सोहन सिंह को कल स्वास्थ्य में सुधार होने की वजह से क्रिटिकल आईसीयू से अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद अचानक आज उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों के अनुसार, लंग्स इंफेक्शन बढ़ गया और इससे सेप्टिसिमिया हो गया।
दरअसल, आनंदपाल एनकाउंटर में बहादुरी दिखाते हुए सोहन सिंह ने कमरे में घुस कर आनन्दपाल पर आमने-सामने से फायरिंग की थी। जिस फायरिंग में सोहन सिंह के कमर में गोली लग गई थी। उस वक्त घायल कमांडो सोहन सिंह तंवर को सवाई मान सिंह अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया है जहां उनका ऑपरेशन किया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री सराफ के अनुसार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोहन सिंह के इलाज को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी बात की है। सोहन सिंह को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जा रहा है। वहां एम्स या मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।