आनंदपाल के शव का फिर से होगा पोस्टमार्टम, ADJ कोर्ट ने दिए आदेश

पुलिस मुठभेड़ में मारे गये अपराधी आनंदपाल सिंह के शव का फिर से पोस्टमार्टम करने के आदेश।;

Update: 2017-06-30 09:53 GMT

जयपुर : पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये अपराधी आनंदपाल सिंह के शव का फिर से पोस्टमार्टम करने के आदेश आज दिए हैं। अधिवक्ता ए पी सिंह ने बताया कि रतनगढ़ की अतिरिक्त जिला अदालत ने पुलिस मुठभेड में मारे गये अपराधी आनंदपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम फिर से कराने के आदेश दिए हैं।

अदालत के आदेश पर, मुठभेड में मारे गये अपराधी आनंदपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम चूरू के जिला मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में करवाने के लिए लेकर रवाना हो गयी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू केसर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अदालत ने ए श्रेणी के जिला स्तरीय अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिये हैं।

रतनगढ अस्पताल ए श्रेणी का नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए शव को चूरू अस्पताल ले जाया जा रहा है। अदालत ने आज यह आदेश एक मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये आदेश की अनुपालना में दिया है ।

गौरतलब है कि पुलिस ने मुठभेड में मारे गये अपराधी आंनदपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में मेडिकल बोर्ड गठित करके करवाया था। शव का अब दोबारा पोस्टमार्टम होगा।

बता दे कि आनंदपाल सिंह के परिजनों का आरोप है कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने आनंदपाल को धोखे से कथित मुठभेड़ में मारा है। ऐसे में राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इस मामले की विसनीय जॉंच एजेंसी से ही जांच कराई जाए।

Similar News