भंवरी देवी हत्याकांड: आरोपी इंदिरा विश्नोई को ATS ने देवास से किया गिरफ्तार, 6 साल से थी फरार

Update: 2017-06-03 05:39 GMT
देवास: भंवरी देवी हत्याकांड में 6 साल से फरार आरोपी इंद्रा विश्नोई को राजस्थान ATS ने देवास के पास नर्मदा तट से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक उसने नदी के किनारे ही एक घर बना लिया था, वहीं वो एक सामान्य महिला की तरह रहती थी। इंद्रा पर 5 लाख रुपए का इनाम था और भंवरी देवी की हत्या में आरोपी बनाए जाने के बाद वह फरार हो गई थी।

Image Title

गिरफ्तारी के बाद उसे आज जोधपुर में सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस मामले में एक पूर्व मंत्री और एक विधायक सहित 16 आरोपी जेल में है। फरारी के बाद से उसने मोबाइल फोन और अपने एटीएम का प्रयोग भी नहीं किया था। गौरतलब है कि इंद्रा विश्नोई ने ही अपने भाई और पूर्व विधायक मलखान सिंह और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ मिलकर भंवरी देवी की हत्या की साजिश रची थी।


भंवरी के मलखान और महिलपा के साथ संबंध थे। इस दौरान उसकी एक बेटी भी हुई और उसका कहना था कि यह मलखान की बेटी है। भंवरी ने इसके लिए उससे पैसे मांगना शुरू कर दिए। जिसके बाद इन सभी ने मिलकर उसे मारने का षडयंत्र रचा। 2011 में भंवरी देवी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी।

Similar News