राजस्थान: जिला परिषद, पंचायत समिति एवं नगर निकाय सदस्यों के उपचुनाव में BJP ने 14 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को महज 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल किया है. भाजपा की दस सीटों में एक जिला परिषद सदस्य, पांच पंचायत समिति सदस्य और चार नगर निकाय पार्षदों की सीटें शामिल हैं.
इससे पहले 29 नवंबर को पंचायत निकाय उपचुनाव में भी BJP ने शानदार प्रदर्शन किया था. नोटबंदी के बाद 24 पंचायत समितियों में हुए चुनावों में बीजेपी ने 12 और कांग्रेस ने 10 सीटें जीती हैं, जबकि निर्दलियों ने दो सीटों पर कब्जा किया है.