OMG...कार का शीशा तोड़ गाड़ी में जा घुसा घोडा, देखिए तस्वीरें

एक घोडा कार का शीशा तोड़ गाड़ी में जा घुसा..?;

Update: 2017-06-05 06:03 GMT
Photo : Rajasthan Patrika
जयपुर : राजस्थान के शहर जयपुर में एक अजीव नजारा देखने को मिला। यहां एक घोडा कार का शीशा तोड़ गाड़ी में जा घुसा। दरअसल, रविवार को एक कार और घोड़े में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि घोड़ा कार का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया। इसमें कार चालक और घोड़े को मामूली चोटें आईं है। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घोड़े को किसी तरह गाड़ी में बाहर निकाला।

घोड़ा करीब 10 मिनट तक में अंदर घुसा रहा। कार में तब केवल ड्राइवर था, जो तुरन्त बाहर निकल गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घोड़े को कार से बाहर निकाला। डॉक्टर शेखर शर्मा ने बताया कि घटना में कार चालक और घोड़े को कई जगह पर चोटें आई है। 

Photo : Rajasthan Patrika


 इस हादसे की तस्वीरें काफी वायरल भी हुई। आसपास मौजूद लोगों ने गाड़ी में फंसे घोड़े को चोटिल हालत में बाहर निकालने की कोशिश की और कुछ ने इस हादसे का विडियो शूट कर लिया।

Similar News