जाट आरक्षण: जाटों ने फिर शुरू किया प्रदर्शन, अलवर-मथुरा रेल सेवा ठप, भरतपुर बंद

आरक्षण की मांग को लेकर निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही रेलवे ट्रैक पर आए भरतपुर जिले के जाट;

Update: 2017-06-23 07:06 GMT
जयपुर: OBC में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही रेलवे ट्रैक पर आए भरतपुर जिले के जाटों ने पूरी रात ट्रैक पर ही गुजारी। इसके अलावा कई जगह रास्ते भी रोके गए। शुक्रवार को जाटों की ओर से भरतपुर बंद का आह्वान किया गया है। बता दे कि उन्होंने करीब 15 दिन पहले सरकार को 23 जून से चक्का जाम करने की चेतावनी दे दी थी।

हालांकि एक दिन पहले सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर कांग्रेस विधायक और भरतपुर के पूर्व राजा विश्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अलवर-मथुरा रेलवे मार्ग पर बहज गाँव में जाम लगा दिया। रेलवे ने धौलपुर और भरतपुर में आरपीएफ की टीमें तैनात कर रखी हैं। फिलहाल सुबह से ही अलवर-भरतपुर, मथुरा, बेढम, डीग पर जाट आंदोलनकारियों ने सड़क पर जाम लगाना शुरू कर दिया। साथ ही आरक्षण की मांग को लेकर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दे कि जाटों ने मांग रखी है कि सरकार जाट आरक्षण को लेकर लिखित में जवाब दे। विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि लिखित में आरक्षण को लेकर सरकार के जवाब से पहले कोई वार्ता नहीं की जाएगी। उन्होंने वसुंधरा राजे सरकार पर धोखे का आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल से मंत्री कोरा आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे।

वही जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। हालांकि आंदोलनकारियों को देखते हुए पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है। जाटों के आरक्षण आंदोलन की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे प्रशासन ने अब तक तीन टेनें रद्द की हैं, जबकि 6 ट्रेनों के रूट बदले हैं।

Similar News