सड़क हादसे में मंत्री बाबूलाल वर्मा हुए घायल, हालत गंभीर, निजी सहायक की मौत

Update: 2017-08-01 06:42 GMT

राजस्थान : सड़कों पर मवेशियों के खुलेआम घुमने के चलते इस बार राजस्थान सरकार के खाद्य एंव आपूर्ती मंत्री दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। मंत्री बाबूलाल वर्मा की कार देर रात कोटा से बांरा जाते वक्त गढ़ेपान के पास भैंस को बचाने के फेर में चालक ने संतुलन खो दिया और कार पलट गई।

बताया जा रहा है राजस्थान सरकार के खाद्य आर्पूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा देर रात कोटा से बांरा अपनी कार से जा रहे थे तभी सड़क पर अचानक से भैंस आ गई, उसे बचाने के चलते कार पलट गई। इस दुर्घटना में मंत्री बाबूलाल वर्मा और उनके चालक को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है।

मंत्री बाबूलाल वर्मा के निजी सहायक राजेन्द्र सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मंत्री बाबूलाल और कार चालक मोतीलाल का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा इतना भीषण था कि कार टकराने के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Similar News