जयपुर : राष्ट्रीय महिला गोरक्षक दल की अध्यक्ष साध्वी कमल ने गौ रक्षकों की तुलना शहीद भगत सिंह से की है। मामला एक अप्रैल का है अलवर में एनएच- 8 पर गौरक्षा के नाम पर पांच लोगों पर हमला किया गया था। हमले में पहलू खान नाम के शख्स की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। वही पुलिस ने उस हमले के आरोपी 19 साल के विपिन यादव की पहचान कर ली थी। और गिरफ़्तार कर लिया था। साध्वी कमल ने उस शख्स की प्रशंसा की, और आज का भगत सिंह' कहा। उन्होंने कहा, 'भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव महान शख्सियत थे, जो निर्दोष होते हुए भी फांसी के फंदे पर लटकाए गए। इसी तरह गाय की रक्षा के लिए लड़ रहे गौ रक्षकों को हत्यारा कहा जाता है। लेकिन उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।'
साथ ही कमल ने आगे कहा कि आरोपी का इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह गौ रक्षकों के खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है। मैं कह रही हूं कि ये गौ रक्षकों के खिलाफ गलत कदम है। यह सरकार और प्रशासन के लिए भी ठीक नहीं होगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि इसके खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाया जाए। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षा के नाम पर लोगों को परेशान करनेवालों को सख्त हिदायत दे चुके हैं।