SORRY तूने सुबह से बात नहीं की, कैसे रहूँ? और...
युवती को प्रेेम विवाह करना इतना भारी पड़ गया की पति के अचानक घर से चले जाने से तनाव ग्रस्त महिला ने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली;
कोटा: एक युवती को प्रेेम विवाह करना इतना भारी पड़ गया की पति के अचानक घर से चले जाने से तनाव ग्रस्त महिला ने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पास से उसका लिखा जो सुसाइड नोट मिला, उसमें लिखा है... ''आज तुने सुबह से बात नहीं की, कैसे रहूं? पता नहीं तू कैसा है. किसी से पूछ भी नहीं सकती, सब मेरी गलती बताते हैं''। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है।
बताया जा रहा है की महिला पूजा ने करीब 6 माह पहले ही अर्पित से प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद से अर्पित के व्यवहार में पूजा को बदलाव दिखा। वहीं तीन दिन पहले अर्पित पूजा को बिना बताए कहीं चला गया और अपने दस्तावेज भी साथ में ले गया। इसके बाद पूजा तनाव में चल रही थी। मृतका के पिता का कहना है कि अर्पित आए दिन अपने दोस्तों के साथ चला जाता है। इसे लेकर उसका कई बार पूजा से झगड़ा भी हुआ था।
पूजा के पिता बाबू सिंह ने आरोप लगाया कि पूजा का पति अर्पित अक्सर पैसे के लिए उनकी बेटी को तंग किया करता था। और दोस्तों के साथ योजनाबद्ध तरीके से घर से लापता हो गया था। इसी वजह से पूजा तनाव में आ गई और सुसाइड जैसा कदम उठाने पर मजबूर हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।