पेड़ काटने का विरोध करना लड़की को पड़ा भारी, जलाया जिंदा

Update: 2017-03-27 05:19 GMT
जोधपुर : पेड़ काटने का विरोध करना हरियाढ़ाणा गांव की 20 साल की लड़की को इतना भारी पड़ा कि गांव के दबंगों ने उसे जिंदा जला दिया। हत्या का आरोप गांव के ही सरपंच, पटवारी सहित 10 लोगों पर लगा है। गांव वालों का कहना है कि ललिता ने अपने खेत के पेड़ काटे जाने पर विरोध जताया था। इसके बाद झगड़ा हुआ और गांव वालों के एक ग्रुप ने उस पर हमला कर लड़की पर पेट्रोल डाला और जला दिया। अस्पताल में लड़की की मौत हो गई। शव को शवगृह में रखा गया है।

थानाप्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया की सरपंच, पटवारी और अन्य लोगों पर जांच कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव में बन रही सड़क को जान-बूझकर पटवारी और कुछ लोग मिलीभगत कर उनके खेत से निकालने की कोशिश की और इसके लिए खेत में लगे पेड़ काट रहे थे।

Similar News