राज्‍यसभा चुनाव LIVE: राजस्थान की चारों सीटों पर भाजपा उम्मीदवार विजयी

Update: 2016-06-11 12:43 GMT

राजस्थान के राज्‍यसभा चुनाव में चारों सीटों पर भाजपा उम्मीदवार विजयी हुए। बीजेपी के चारों प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु, बीजेपी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, हर्षवर्धन सिंह और रामकुमार वर्मा शामिल हैं।


राजस्थान में सभी 199 विधायकों ने डाले वोट, सबसे आखिर में अंजू धानका पहुंची विधानसभा। अशोक परनामी के साथ पहुंची अंजू।


बता दें राजस्थान में चार सीटों के लिए मतदान हुआ। तीन सीटें तो बीजेपी के लिए पक्की थीं लेकिन चौथी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार कमल मोरारका ने मुकाबला कांटे का कर दिया था।


मोरारका को कांग्रेस और थर्ड फ्रंट का समर्थन हासिल था। दोनों पक्षों को क्रॉस वोटिंग का डर था लेकिन अंततः बीजेपी के चारों उम्मीदवार जीत गए। यहां बीजेपी को कुल 166 , निर्दलीय कमल मोरारका को 32 और 1 वोट नोटा पर डाला गया


मतदान के सम्पन्न होते ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बयान - 'हमारे चारों उम्मीदवारों की जीत हुई सुनिश्चित। विपक्ष के पास नहीं था कहीं कोई बहुमत'।

Similar News