कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की है। सुरजेवाला की याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी कर दिया है।
अपनी याचिका में सुरजेवाला ने फरार गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग से जान का खतरा बताया है। अपनी याचिका में सुरजेवाला ने कहा है कि पहले उन्हे सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन सत्ता बदलते ही उनकी सुरक्षा वापिस ले ली गई।
गौरतलब है कि कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग भी कैथल से ही संबंध रखता है। ग्योंग पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद इन दिनों फरार चल रहा है। सुरजेवाला ने अपनी याचिका में केंद्र सरकार को भी पार्टी बनाया है।