राजद सांसद तस्लीमुद्दीन ने नीतीश पर लगाया गम्भीर आरोप

Update: 2016-07-06 14:00 GMT
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और अररिया से राजद सांसद मो. तस्लीमुद्दीन ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव पर गम्भीर आरोप लगाया है।

बेबाक बयानों के लिए चर्चित तस्लीमुद्दीन ने नीतीश कुमार से सवाल किया है कि 2007-08  में महानंदा बेसिन योजना मद में 800 करोड़ रूपये का क्या हुआ। तस्लीमुद्दीन ने नीतीश के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव पर इस योजना में घोटाले का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया।

राजद सांसद तस्लीमुद्दीन ने कहा कि इस योजना के सफल हो जाने पर सीमांचल में बाढ़ और सुखाड़ की समस्या समाप्त हो जाएगी लेकिन सरकार के घोटालेबाज मत्रियों की वजह से लोग हर साल बाढ़ और किसान सुखाड़ की समस्या से जूझते हैं। तस्लीमुद्दीन ने कहा कि नीतीश कुमार की कार्यशैली से लगता है कि वो सीमांचल के लोगों का विकास नहीं चाहते।

मालूम हो कि राजद सांसद पार्टी के सरकार में शामिल होने के बावजूद भी सरकार पर लगातार जुबानी हमला करते रहें हैं। एेसे में तस्लीमुद्दीन के इन आरोपो ने एक बार फिर से गठबंधन धर्म पर सवाल खड़े कर दिए है।

Similar News