माया, मुलायम करते योग तो बुद्धि भ्रष्ट नहीं होती - साध्वी ज्योति

Update: 2016-06-21 07:15 GMT

इलाहाबाद


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी नेताओं के कड़वे बोल सुनने को मिले। साध्वी निरंजन ज्योति ने योग के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा। उनके निशाने पर रहे बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव।




खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी  ज्योति ने बयान देते हुए कहा कि माया-मुलायम करते योग करते तो उनकी बुद्धि भ्रष्ट नहीं होती। निरंजन ज्य़ोति पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। दिल्ली में चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी विरोधियों को हरामजादे करार दे दिया था जिस पर जबरदस्त हंगामा मचा था।

Similar News