पाक पर कार्रवाई से शिवसेना खुश, कहा-अब लाहौर जाकर तिरंगा लहराना है

Shiv Sena is happy with action on Pak;

Update: 2017-05-23 12:06 GMT
नई दिल्ली : पाकिस्तान को करारा जवाब देने का VIDEO जारी हाेने के बाद शिवसेना ने भारतीय सेना की सराहना की है। शिवसेना ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर कहा, 'देर आए दुरुस्त आए, अब नहीं रुकना है। अब सोचो लाहौर जाकर तिरंगा लहराना है।'

वहीं कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा, 'पाकिस्तानी उग्रवादी धकेलने वाली नौशेरा की पाक पोस्ट को सेना ने तबाह किया।' आर्मी ने पाकिस्तान के खिलाफ इस ऑपरेशन में रॉकेट लॉन्चर, एंटी टैंक मिसाइलें, ऑटोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर और 106 एमएम आरसीएल का इस्तेमाल किया।

रिटायर्ड मेजर शंकर प्रसाद ने पाक के खिलाफ आर्मी के इस ऑपरेशन को पिक्चर का ट्रेलर बताते हुए कहा, पिक्चर अभी शुरू हुई है, ये ट्रेलर का पहला हिस्सा है। भारत को पाकिस्तान ने आतंकवाद से पीड़ित कर रखा है।'

Similar News