शिवपाल ने खाई कसम, चुनाव में सपा गुंडे-अपराधी को नहीं देगी टिकट

Update: 2016-07-01 06:30 GMT
उत्तर प्रदेश: चंदौली पहुंचे शिवपाल यादव ने कसम खाकर इस बात पर भरोसा जताया कि आने वाले चुनावों में सपा किसी भी गुंडे और अपराधी को टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि अगर सपा पार्टी का भी कोई नेता या कार्यकर्ता गलत काम करता है तो उसे भी पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा।

बता दें, कि यादव शुक्रवार को सकलडीहा के कसवड गांव में एक इंटर कॉलेज के उद्घाटन मौके पर यहां आए थे। वहीं शिवपाल ने अपने संबोधन में बीजेपी को कटघरे में खडा करते हुए उसे दंगा कराने वाली पार्टी करार दिया।

शिवपाल यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी ने गंगा को साफ करने का वादा पूरा नहीं किया। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि वरुणा नदी को हमने साफ करवा कर अपना वादा पूरा किया।

कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि चंदौली को हमने गोद लिया है। यहां के विकास की जिम्मेदारी हमारी है।

वहीं आज़म खान द्वारा रामपुर में ब्रिज कॉर्पोरेशन के इंजीनियर से बदसलूकी के सवाल पर शिवपाल यादव ने आज़म खान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि आज़म खान ने इंजीनियर को नहीं मारा है। काम न करने पर आज़म डांटते जरूर है लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते।

Similar News