विकास योजनाओ के लोकार्पण के साथ शिवपाल ने मोदी पर बोला हमला

Update: 2016-06-19 02:17 GMT

आर्चाय नरेन्द्र रेलवे सिटी स्टेशन के निकट ओवर व्रिज का लोकापर्ण करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण सिचाई मंत्री माननीय शिवपाल यादव ने कहा कि फैजाबाद  शहर में जीआईसी रेलवे पुल का लोकापर्ण करते समय मैने इस रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया था और आज इस का लोकापर्ण करते हुए हर्ष हो रहा हैं। इस पुल की लागत 23 करोड़ रूपये हैं आरओबी के लोकापर्ण के समय स्थानीय जनता की मांग पर मंत्री जी ने रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दोनो तरफ सर्विस रोड बनवाने की घोषणा के साथ सम्बन्धित प्रोजेक्ट मैनेजर से स्टीमेट शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।


लोकापर्ण के अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री श्री शिवपाल यादव ने कहा कि ये दोनो पुल 20, 25 साल पहले बन जाना चाहिए था परन्तु किसी सरकार ने आपकी किसी परेशनियो को ध्यान नही दिया हमारी सरकार ने चार साल में जो कार्य कर दिखाया वह पिछले 40 साल में नही हुआ हैं। हमारी पार्टी ने जितने वादे किये थे उसे पूरा किया हैं ऐसी कोई योजनाए जिसे हमने वादा नही किया था उसे भी पूरा किया हैं। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी तो प्रधानमंत्री बन गये बैंको में आप के खाते खुलवा दिये लेकिन उसमें एक भी पैसा नही आया चुनाव के समय भाजपा ने कहा था भारत की भूमि जो दूसरे देश के कब्जे में है उसे मुक्त करायेगे लेकिन क्या हुआ आप के सामने हैं। केन्द्र की सरकार ने चुनाव के समय नमो गंगास्वच्छ गंगासाफ गंगा का वादा किया था जो स्थिति हैं आप के सामने हैं किसी भी गंगा नदी की सफाई पर कोई कार्य नही हुआ। इस योजना पर एक पैसा नही खर्च किया।

कुछ दिन पूर्व जब मैं अयोध्या आया था तो राम की पैड़ी की दुर्दशा देखी थी पानी रूकने के कारण राम की पैड़ी का पानी हमेशा गंदा रहता था हमने राम की पैड़ी में  अविरल धारा प्रवाह की व्यवस्था किया हैं और इस परियोजना पर धन स्वीकृत कर दिया हैं।

सरयू नदी स्वच्छ रहे इसके लिए दोनो शहरो के तीन बड़े नालो जिनका पानी सरयू में गिरता था बन्द करा दिया गया हैं। हम गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने पर कार्य कर रहे हैं। हमने नवयुवक को नौकरी देने का प्रयास किया हैं परन्तु बेरोजगारी बहुत बड़ी हैं कुछ अधिकारी नौकरी देने के कार्य में अड़चन पैदा कर रहें हैं। उत्तर प्रदेश में सरयू परियोजना पर कार्य शुरू हुआ हैं हमारी सरकार ने विगत चार साल में 700 पुल, 57 रेलवे ओवर ब्रिज बनवाये हैं। बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या के निराकरण हेतु 13 डैम्प बनवाये गये हैं तथा100 तालाब खुदवाये गये हैं।

आप लोग अपने क्षेत्र में सभी परियोजनाओ पर निगरानी रखें गुणवत्ता में कोई कमी हो तो हमे पत्र भेज दे हम ऐसे अधिकारी एवं ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करेंगे। समारोह में समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसादवन राज्य मंत्री एवं अयोध्या विधायक तेजनरायन पाण्डेयगोसाईगंज विधायक अभय सिंहबीकापुर विधायक आनन्द सेन,एमएलसी लीलावती कुशवाहाजिलाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेयमहासचिव गंगा सिंह यादवराजबहादुर यादवमनोज जायसवालरोली यादवअभय सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थें।


प्रदेश के लोकनिर्माण सिचाई मंत्री माननीय शिवपाल यादवप्रदेश के वन राज्य मंत्री एवं अयोध्या विधायक तेजनरायण पाण्डेय के साथ सपा कार्यकर्ता श्रीपाल यादव जिसने जीवन भर गरीबी के साथ पार्टी का झंडा उठाए रखा और  तनमन से पार्टी के साथ 20 साल से लगे रहे। इनकी गरीबी एवं पार्टी के प्रति समपर्ण भावना को देखते हुए दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।


श्रीपाल यादव अपने कुटिया पर लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव व तेजनारायन पाण्डेय को पाकर भावुक हो गये औा उनके आॅखों से आंसू बहने लगे। मंत्री जी श्रीपाल के घर पर20 मिनट रूककर दही चीनी का सेवन करने के साथ परिवार का हालचाल जाना। श्रीपाल की गरीबी को देखकर मंत्री ने अन्य योजनाओ का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगो के साथ सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव 

Similar News