राॅबर्ट वाड्रा के आर्म्स डीलर से रिश्तों के खुलासे पर बोलीं सोनिया, जांच करो दूध का दूध पानी का पानी
रायबरेली: दामाद रॉबर्ट वाड्रा के हथियार सौदागर से रिश्ते के सवाल पर भी सोनिया ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने मोदी सरकार पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस मुक्त भारत की साजिश के तहत हमारे खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है। बिना भेदभाव जांच करवाओ, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
सोनिया ने मोदी सरकार के दो साल के जश्न पर हमला करते हुए कहा मोदी जी एक प्रधानमंत्री हैं, शहंशाह नहीं। हमारा देश सूखे और गरीबी से जूझ रहा है, किसान मुश्किल में है। ऐसे मौके पर जश्न शोभा नहीं देता।" उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रोज बहाना बनाते हैं, गलत इल्ज़ाम लगाते हैं। सोनिया ने कहा मुझे लगता है कि इस तरह का शो करना मुनासिब नहीं है। देश में गरीबी है, बरोजगारी है और किसान परेशान हैं, ऐसे में ऐसा शो सही नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, हमें वाड्रा की ओर से मेल मिला है जिसमें कहा गया है यह आरोप सही नहीं है। उन्हें ईडी या आईटी किसी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। य ह रिपोर्ट गलत सूचना पर आधारित है।