तेतरिया खैरवा मे साम्प्रदायिक तनाव पर काबू पाने में एसपी जीतेन्द्र राणा की सराहनीय पहल
पूर्वी चम्पारण (रितुराज): पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया में दो गुटों के बीच आपसी झड़प के बाद माहौल गंभीर। सूत्रों की माने तो जल चढाने जा रही लडकियो को मस्जिद के रास्ते होकर जाने से रोका जाना विवाद की वजह है। विवाद के बाद उग्र ग्रामीणों ने मस्जिद व ईदगाह में तोड़-फोड़ की। घटनास्थल पर एसपी जीतेन्द्र राणा पहुंचे।
पुलिस पब्लिक मे भीडंत की ख़बर, जिसमें चार ग्रामीण घायल। पुलिस फायरिंग में चारों के घायल होने की बात की जा रही है, जबकि एस पी श्री राणा का कहना है कि पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग की गई है। घटना में पुलिस फायरिंग से घायल होने की बात अफवाह है। वैसे मौके पर लगभग एक हज़ार पुलिस बल पहुंची। एस पी ने लोगों से धैर्य एवं संयम बनाकर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।