अमृतसर एच एम त्रिखा
श्रीअमृतसर को दुनिया भर में नंबर एक का तीर्थस्थान एवं पर्यटक स्थल बना दिया जायेगा. यह बात उपमुखयमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल ने आज अमृतसर में श्री दुर्ग्याणा मंदिर में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मिडिया कर्मियों के सामने कही.
बादल बोले की श्री दुर्गियाना मंदिर के बाहर नमूने का प्रवेश द्वार व प्लाजा 3 -4 माह के भीतर बन कर तैयार हो जायेगा, ताकि इस तीर्थ नगरी में आ रहे श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएँ मुहैया करवाई जा सकें. विश्वस्तरीय प्रवेश द्वार प्लाजा बनने के लिए पंजाब सरकार योजना पर कार्य कर रही है. प्लाजा का डिजाइन तैयार करने के लिए अगले सप्ताह ही विश्व स्तर के आर्किटेक्ट व इंजीनियरों से मुलाकात की जा रही है.
अमृतसर की पवित्र नगरी में चलाए जा रहे विकास कार्यों पर वो निजी तौर पर नजर रख रहें हैं . बादल बोले, श्री अमृतसर को 2017 तक देश का बेहतरीन शहर बना दिया जायेगा. उन्होंने कहा की शहर में चल रहे प्रोजैक्ट कार्यों के मुकममल होते ही श्री अमृतसर को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने के लिए विश्व की अग्रणीय एजेंसियों को यहां लगाया जायेगा .