हार्वर्ड से आया सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को बुलावा

Update: 2016-07-01 14:15 GMT
बिहार: भारत के सबसे गरीब राज्यों में शुमार किए जाने वाले बिहार से ताल्लुक रखने वाले आनंद कुमार को हार्वर्ड ने अपने यहां लेक्चर के लिए बुलाया है, अब इससे अच्छी खबर क्या हो सकती है। उन्हें edX नाम की ऑनलाइन पोर्टल ने बुलावा भेजा है। edX हारवर्ड और MIT जैसे संस्थानों की ओर से किया जाने वाला प्रयास है। इस प्रयास के तहत वे वंचित तबके को मैथ्स पढ़ाते हैं।

गौरतलब है कि आनंद कुमार ने साल 2002 में सुपर 30 प्रोग्राम की शुरुआत पटना में की थी। वे इस प्रोग्राम के तहत कमजोर आर्थिकी वाले प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को IIT एंट्रेंस के लिए पढ़ाते हैं। वे इसमें ऐसे 30 स्टूडेंट्स को सेलेक्ट कर पढ़ाते हैं।

अब जब कि edX ऐसे कई कोर्सेस बिना किसी फीस के चलाता है और MIT के प्रोफेसर अनन्त अग्रवाल ने इसके बाबत आनंद कुमार को पत्र भी लिखा है कि सुपर 30 और  edX कमोबेस एक जैसे मिशन पर काम कर रहे हैं। इस साझा कार्यक्रम से वे दुनिया के और भी जरूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद कर सकेंगे।

Similar News