पन्नीरसेल्वम और शशिकला गुट में सुलह के संकेत, शशिकला-दिनाकरण की हो सकती है छुट्टी

Update: 2017-04-18 11:18 GMT
चेन्नई : AIDMK के दो विरोधी खेमों में सुलह के आसार दिखाई दे रहे हैं। शशिकला कैंप के कई विधायकों ने शशिकला और पन्नीरसेल्वम के गुट में विलय संबंधी प्रस्ताव का स्वागत किया और इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ने का फैसला किया। सोमवार चेन्नई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच काफी देर तक मीटिंग भी हुई। सूत्रों के मुताबिक सभी विधायकों को मंगलवार के दिन चेन्नई में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि विलय संबंधी जो बैठक हुई उसमें राज्य के 25 मंत्रियों ने हिस्सा लिया।

पन्‍नीरसेल्‍वम की ओर से भी कहा गया कि जल्‍द ही दोनों खेमे एक हो सकते हैं। विधायकों का कहना है कि शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरण को पार्टी से बाहर किया जा सकता है। दिनाकरण अन्‍नाद्रमुक के चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों को घूस की पेशकश के मामले में घिरते दिख रहे हैं। पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया है। इस मामले में एक बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखरन की गिरफ्तारी के बाद दिनाकरण का नाम आया है।

Similar News