तमिलनाडु के किसानों ने जंतर मंतर पर यूरीन पीकर किया प्रदर्शन, बीते 38 दिनों से दे रहे हैं धरना

Update: 2017-04-22 09:11 GMT
नई दिल्ली : जंतर मंतर पर कर्ज माफी को लेकर एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन तेज़ होता जा रहा है। शनिवार को इन किसानों ने यूरीन पीकर अपना विरोध प्रदर्शन ज़ाहिर किया है। बता दें कि तमिलनाडु के किसान बीते 38 दिनों से उन्हें वित्तीय सहायता देने और कर्जमाफी की मांग के लिए धरने पर बैठे हैं।

सरकार और प्रशासन का ध्यान अपनी बदहाली की ओर खींचने के लिए इससे पहले इन किसानों ने गले में खोपड़ी पहनने से लेकर सड़क पर सांभर-चावल और मरे हुए सांप-चूहे खाने तक प्रदर्शन कर चुके हैं। इतना ही नहीं इन्होंने विरोध जताने के लिए नग्न होकर भी प्रदर्शन किया था। 

इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया है कि अगर सरकार या उनका प्रतिनिधि आज भी उनसे बातचीत नहीं करता है और उनकी अनदेखी करता है तो रविवार को वो मल खाकर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। बता दें कि सूखे के कारण उनकी फसल मारी गई है, किसानों की मांग है कि सरकार उनके लिए सूखा राहत पैकेज जारी करे।

Similar News