कुली बनेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, जानिए क्यों

Update: 2017-04-13 13:04 GMT
हैदराबाद : तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से जुड़े एक कार्यक्रम के लिए धन जुटाने का अनोखा तरीका अपनाने का फैसला किया है। चंद्रशेखर राव इसके लिए दो दिन तक कुली के रूप में काम करने का फैसला किया है। उन्होंने सभी मंत्रियों, विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी शारीरिक श्रम के जरिए धन जुटाने के आदेश दिए हैं। चंद्रशेखर राव ने एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान को 'गुलाबी कुली दिनालु' (पिंक लेबरर डेज़) शीर्षक दिया है। क्योंकि टीआरएस का रंग गुलाबी ही है।

बता दे कि इस शारीरिक श्रम के ज़रिये जो रकम ये सभी नेता कमाएंगे, उसी का इस्तेमाल टीआरएस के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करने के लिए किया जाएगा सम्मेलन अगले सप्ताह 21 अप्रैल को होना है, जिसके तहत कई स्थानों पर नेता-कार्यकर्ता एकत्र होंगे, तथा अंत में तेलंगाना का सबसे खास इलाका कहे जाने वाले वारंगल में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी।

Similar News