बिहार से राज्यसभा के लिए पांचों उम्मीदवार निर्वाचित

Update: 2016-06-03 11:45 GMT
पटना: राज्यसभा चुनाव में जदयू नेता शरद यादव, आरसीपी सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं राजद के उम्मीदवार राम जेठमलानी और मीसा भारती भी निर्विरोध राज्यसभा के लिये निर्वाचित हुए हैं। राज्यसभा में महागंठबंधन के दो मुख्य दलों राजद और जदयू के दो-दो उम्मीदवार राज्यसभा पहुंच गये हैं।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोपाल नारायण सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बिहार से 5 राज्यसभा सांसद उच्च सदन में पहुंचेंगे। बिहार में आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। लेकिन जरूरी उम्मीदवारों के ही मैदान में बचे रहने के कारण सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

Similar News