जयपुर ;
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह तड़के एक हादसा हो गया | एक तेज रफ़्तार bmw कार ने 6 लोगों को कुचल दिया ,जिसमे 3 लोगों की मौत हो गयी और वहीँ तीन घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है | घायलों पुलिस वाले भी शामिल है |
कार फतेहपुर सीकर के विधायक नन्द किशोर महरिया की है | पुलिस सूत्रों के अनुसार कार विधायक के बेटे सिद्धार्थ महरिया चला रहा था | उसने सबसे पहले एक ऑटो और बाद में पुलिस के गश्ती वाहन को टक्कर मार दी। मामला शुक्रवार रात करीब दो बजे का है।
पुलिस ने बताया कि सीकर के फतेहपुर शेखावाटी से विधायक नंदकिशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ शुक्रवार रात को अपने परिजन को लेने एयरपोर्ट गया था। सेंटर जेवियर्स चौराहे के पास उसने ऑटो को टक्कर मारी। ऑटो में तीन लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो से टकराने के बाद बीएमडब्ल्यू कार के एयर बैग खुल गए थे। इसके चलते सिद्धार्थ को कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके चलते गाड़ी पुलिस के गश्ती वाहन से भी टकरा गई। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से तीन को शनिवार सुबह छुट्टी दे दी गई।
इस घटना के बाद सिद्धार्थ ने कहा कि,औटो में लाइट नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ | ड्राइवर को कुछ नजर नहीं आया और जब तक वह कुछ समझ पाता कार औटो से बुरी तरह से टकरा गई | सिद्धार्थ ने कहा है कि वह इस हादसे की वजह से गहरे सदमे है ,अभी ज्यादा कुछ कह पाने की हालत में नहीं है |