अंबेडकर जयंती : महापुरुषों के नाम पर छुट्टियों की परंपरा बंद हो : योगी आदित्यनाथ

Update: 2017-04-14 07:54 GMT
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर ऐलान किया है कि अब उत्तर प्रदेश के स्कूलों में महापुरुषों के नाम पर छुट्टी की परंपरा बंद होगी। वही इस खास मौके पर बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर स्कूल में तीन-चार घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए ताकि बच्चे हमारे महापुरुषों के जीवन को जान सकें और उससे कुछ सीख सकें।

बता दे कि CM योगी ने हजरतगंज चौराहे पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह अंबेडकर महासभा के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री योगी ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 126 जयंती पर लोगो को बधाई दी। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह तय करेगी कि 2022 तक यूपी के हर दलित के पास अपना घर हो और दलित जाति से संबंध रखने वाले बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकार आर्थिक मदद देने वाली योजनाएं भी लाएगी। वहीं इस मौके पर आज PM मोदी नागपुर में हैं जहां वो व्यापारियों के लिए खास भीम आधार ऐप लॉन्च कर रहे हैं।

Similar News