बिहार की टॉपर ने कहाँ पॉलिटिकल साइंस में खाना बनाने की पढ़ाई होती है, बोर्ड ने दिए जांच के आदेश
बिहार: हजीपुर में रहने वाली रूबी राय ने 500 में से 444 अंक प्राप्त कर बिहार आटर्स ग्रुप में टॉप किया है। जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आप क्या बनना चाहती हैं तो रूबी ने जवाब दिया कि वे एएसआई बनना चाहती है। हैरानी की बात यह है कि रुबी को इतना भी नहीं पता कि उसके 12वीं में कितने विषय थे। 12वीं कक्षा में 5 विषय होते हैं लेकिन इस टॉपर के अनुसार 6 विषय होते हैं।
एक 500 में से 444 अंक प्राप्त करके टॉप करना और दूसरा अपने ही विषयों के बारें में कोई ज्ञान न होना। हम दोनों स्थितियों को आपके सामने पेश कर रहे हैं। आप ही निर्णय कीजिए कि बिहार में शिक्षा का स्तर कैसा है।
हद तो तब हो गई जब रूबी को उसके विषय का सही नाम और मतलब तक नहीं पता था। वह पोलिटिक्ल साइंस विषय को प्रोडीकल के नाम से बोलने लगी। रुबी से इसका मतलब पूछा गया तो उसके अनुसार प्रोडीकल या पोलिटिक्ल विषय में खाना बनाना सिखाया जाता है। उनके इन जवाबों को देखकर यकीन नहीं होता कि वह 12वीं कक्षा में 444 अंक प्राप्त कर टॉप कैसे कर गई।
बिहार बोर्ड के आर्ट्स और साइंस टॉपर की खबर मीडिया में आने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने पूरे मामले की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। हालांकि बातचीत में उन्होंने कहा है कि हमलोगों ने टॉपर की कॉपी की जांच की है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। अब यह देखना है कि आखिर आर्ट्स टॉपर को पॉलिटिकल साइंस और होम साइंस के बारे में बेसिक जानकारी क्यों नहीं है?
वैशाली जिले के शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर टॉपर को सब्जेक्ट की जानकारी नहीं है तो हमलोग इसकी जांच करेंगे। टेलिफोन पर बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि वैशाली के विशुन देव राय उच्च विद्यालय स्कूल पर एक राजनीतिक पार्टी के व्यक्ति का कब्जा है। हालांकि परीक्षा में इस बार कड़ी कार्रवाई की गई थी।