यूपी में रोडवेज बसों में यात्रा करना हुआ महंगा ,जानिये कितना बढा किराया

Traveling in roadways buses in UP is expensive;

Update: 2017-04-28 08:15 GMT

लखनऊ: यूपी परिवहन निगम ने साधारण किराए की बसों में प्रति 100 किलोमीटर 8 रुपए किराया बढ़ाने का भी प्रस्ताव तैयार कर लिया है. मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को भेजा गया. जहां परिवहन निदेशक मंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

हालांकि निगम के नए वेतनमान, भत्तों और डीजल की कीमतों में वृद्धि की भरपाई करने के लिए परिवहन निगम ने साधारण किराए में बढ़ोतरी का आदेश दिए है. इसके अलावा निदेशक मंडल ने कानपुर स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया केंद्रीय कार्यशाला में नई बसों की बॉडी के निर्माण के साथ निगम की पुरानी बसों में मिनी रिनोवेशन कराने का अनुमोदन प्रदान किया है.

परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक में ग्रामीण सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए तीन रुपये प्रति किलोमीटर के प्रशासनिक शुल्क की दर पर निजी वाहनों के अनुबंध की योजना अनुमोदित की गई. जहां प्रदेश के गांवों को शहरों सेे बसों के माध्यम से जोड़े जाने, प्रदेश के प्रमुख बस स्टेशनों पर एक घंटा और बसों में आधे घंटे मुफ्त वाई-फाई की सुविधा 100 दिनों में उपलब्ध कराने की कार्ययोजना निदेशक मंडल के सामने रखी गई.

Similar News