पुरी से दिल्ली जा रही पुरषोत्तम एक्सप्रेस बेपटरी हुई

Update: 2016-06-28 12:13 GMT

सासाराम 

बिहार के सासाराम जिलें में रेल हादसे में जगन्नाथ पुरी से दिल्ली जा रही पुरषोत्तम एक्सप्रेस की दो बोगियां बेपटरी हो गई है. इस हादसे में अभी तक किसी के गंभीर घायल होने की सुचना नहीं है. हादसा डेहरी-सासाराम रेलखंड पर हुआ. हादसे का शिकार हुई 2801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस उड़ीसा के पुरी से नई दिल्ली जा रही थी. इस दौरान पुरषोत्तम एक्सप्रेस की दो बोगियां सासाराम स्टेशन के नजदीक पटरी से उतर गईं.




ट्रेन की दो बोगियों के उतरते ही यात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और लोग इधर-उधर कूद कर भागने लगे. भागने के क्रम में दो यात्रियों के आंशिक रूप से घायल होने की खबर है. ट्रेन की S-7 बोगी के पटरी से उतरने की खबर है. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है.


Similar News