उन्नाव पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

Update: 2016-06-28 11:11 GMT

उन्नाव जितेंद्र मिश्रा

उन्नाव कोतवाली पुलिस ने कल रात 10.30 बजे छापा मार कर बाबू गंज रेलवे कालोनी के पीछे अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर दिया. जिसमे निर्मित और अर्धनिर्मित लगभग एक दर्जन असलहो सहित तमाम औजार भी बरामद हुये है.


मालूम हो कि उक्त फैक्ट्री यहॉ पर काफी अर्से से चल रही थी, कोतवाली पुलिस ने सोने लाल पुत्र भगवती निवासी सेमरा जैतीपुर उन्नाव, राजा पुत्र राम स्वरूप नरेन्द्र नगर उन्नाव, विशाल पुत्र शिवध्यान लोकनगर उन्नाव, ज़ुबेर अहमद उर्फ शीबू पुत्र शरीफ अहमद ए० बी० नगर उन्नाव और भग्गा लाल पुत्र स्व० बिहारी गजौली को मौके पर गिरफ्तार कर लिया, उन्नाव पुलिस अपराधो पर शिकंजा कसने के लिये जहॉ भागीरथ प्रयास कर रही है, वहीं अपराधियो मे खौफ बढता जा रहा है लिहाजा अपराधो का ग्राफ एकदम से गिरना लाज़मी है, इसे पुलिस कप्तान नेहा पाण्डेय की उपलब्धियो से जोडा जा सकता है,


झापेमारी दल मे एसआई अजीम खॉन, दया शंकर द्विवेदी , योगेश दीक्षित एवं  सिपाही तनवीर अहमद ,रफ्फन खॉन, संतोष शर्मा आदि की विशेष भूमिका रही और इसदल का नेतृत्व इंस्पेक्टर संजय पाण्डेय द्वारा किया गया.

Similar News