चंदौली/ सैयदराजा एआरटीओ चंदौली का दस्ता नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं. खाकी के रहो में सड़क के बीचो बीच अपनी टाटासूमो खड़ी कर सड़क के किनारे खड़े ट्रकों के ट्रक चाक की गैर मौजूदगी में ट्रक के लोक गेट को पेचकस से खोल कर उसमें से उनके कागजात ले जाये जा रहे हैं.
जबकि कानून की बात करें तो सड़क किनारे खड़ी ट्रकों को आरटीओ दस्ते को छूने का भी अधिकार नहीं है. बावजूद इसके उनका दस्ता कानून की परवाह किए बगैर ट्रकों के शीशे ,गेट के लॉक को या फिर शीशे को तोड़कर उसमें रखी फाइले अपने साथ ले जा रहे हैं. यह वाकया सैयद राजा के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के सामने देखा गया जब जब शुक्रवार की प्रातः ट्रक चालक अपनी-अपनी ट्रक ए सड़क के किनारे खड़ी कर पंप में नहा धो रहे थे.
उसी दौरान सड़क पर एआरटीओ का सचल दस्ता वहां पहुंचा और बंद पड़े सभी वाहनों के गेटो के लाक और शीशे को पेचकस लगाकर पुलिसकर्मियों ने खोलना शुरू किया है और कुछ गाड़ियों के लॉक खोल कर उनमें से उनके कागजात ले गए मीडिया कर्मी के मौके पर दस्ते के सूमो चालक द्वारा खड़े ट्रेलर के लाक पड़े गेट को पेंचकस से खोले जाने की फोटो खींचते देख सूमो का चालक अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ सरक लिया.