मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, ये है आज पूरे दिन का कार्यक्रम

Update: 2017-03-26 06:09 GMT
Photo : CM Yogi Adityanath (Twitter)
गोरखपुर : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। दिन की शुरुआत उन्होंने गायों को चारा खिलाने के साथ की। इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजा रचना की। सीएम योगी ने11:00 सुबह से दोपहर 1 बजे तक- गोरखनाथ मंदिर में योगिराज बाबा गंभीरनाथ की शताब्दी पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे। 


आज भी सीएम योगी आदित्यनाथ का व्यस्त कार्यक्रम है. सुबह 11 बजे से उनका कार्यक्रम शुरू होगा, जो कि लगातार चलता रहेगा। आज ही दो दिन का गोरखपुर दौरा खत्म कर योगी शाम को वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

01:00 से दोपहर 2:50 तक- आरक्षित

03:00 दोपहर- आगमन- भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज गोरखपुर (मंडल के सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत एवं क्षेत्र समिति, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ बैठक

04:00 दोपहर- प्रस्थान- भाजपा कार्यालय बेनीगंज

04:30 दोपहर- आगमन- जीडीए सभागार तारामंडल गोरखपुर ( मंडलीय समीक्षा बैठक- समस्त विभागों के मंडल स्तर के अधिकारी, आयुक्त गोरखपुर मंडल, आईजी, डीआइजी, डीएम, एसएसपी, एसपी, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लि. के अध्यक्ष, सह प्रबंध निदेशक, सदस्य सचिव यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ, AIIMS गोरखपुर के सम्बन्ध में चिकित्सा शिक्षा विभाग व कार्यदायी संस्था के अधिकारी, पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ कार्य प्रगति समीक्षा बैठक।

05:30 शाम- प्रस्थान- जीडीए सभागार से एयरपोर्ट गोरखपुर

05:45 शाम- आगमन- गोरखपुर एयरपोर्ट

06:00- शाम- प्रस्थान- गोरखपुर एयरपोर्ट से

06:50- शाम- आगमन- अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ

07:00- शाम- आगमन- वीवीआईपी गेस्ट हाउस लखनऊ

Similar News