पीलीभीत : राशन कार्ड सूची में शामिल अपात्र लोगों की होगी पहचान : एसडीएम अमरिया

Update: 2017-05-03 10:47 GMT
पीलीभीत : शासनादेश द्वारा राष्टीय खाघ सुरक्षा अधिनियम के अंन्तर्गत आज तहसील अमरिया ब्लाक मुख्यालय पर एसडीएम अमरिया पुष्पा देवरार की अध्यक्षता में समस्त ग्राम प्रधान कोटेदार, आंगनबाडी कार्यकत्री, संग्रह आमीन, लेखपाल आदि की बैठक की गयी। जिसमें शासनादेश द्वारा आदेशित किया गया है कि प्रत्येक गांव में घर घर जाकर ब्लाक स्तरीय टीम द्वारा पात्र ,अपात्र लोगों का सत्यापन कराया जायेगा और जो अपात्र लोग राशन कार्ड सूची मे शामिल है उनको सूची से निकाल कर उनकी जगह पात्र लोगों को अंकित किया जायेगा।

उपजिलाधिकारी अमरिया पुष्पा देवरार ने बताया की सरकार का यह उद्देश है की जो गरीब परिवार पात्र सूची में किसी कारण उनका नाम नहीं आ पाया है। उसको सत्यापन के माध्यम से चिन्नित कराकर उसका हक मिलना चाहिए। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि हमारा उद्देश है खाध सुरक्षा योजना का लाभ हर उस ब्यक्ति को मिले जो इस के लिए योग है। इस बीच खंड बिकास अधिकारी अमरिया,ब्लाक प्रमुख सीडीपीओ, चिकित्साधिकारी आदि लोगो ने अपने बिचार रखें इस मौके पर अमरिया ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधान व कोटेदार व आंगनवाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।
रिपोर्ट : फैसल मलिक

Similar News