गंगा स्वच्छता और गौ-रक्षा की मदरसा के बच्चो ने ली शपथ, बन्दे मातरम् के लगाए नारे

Update: 2017-05-03 04:10 GMT
बन्दे मातरम् के नारे के साथ आज संभल में गंगा स्वछता और गौ सुरक्षा कि मदरसा के बच्चो ने शपथ ली। बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश सिंघल और कार्यकर्ताओ ने शपथ दिलाई। मुस्लिम छात्रों ने काफी तादात में हिस्सा लिया।

जिस तरह से बीजेपी सरकार द्वारा स्वच्छ गंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसका असर संभल के मुस्लिम समाज के लोगों में देखने को मिला। संभल में मुस्लिम समाज के लोगों ने गंगा को साफ रखने की सपथ ली और बन्दे मातरम् के नारे लगाये।  यह संभल के बाहुल्य इलाके दीपा सराय के एम् आई  ए  मुनावर अल कुरान मदरसे में आयोजित किया गया।

जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा ki गंगा हमारी बजू करने और उस के किनारे नमाज़ अदा कर सकते हैं, हमें उस को स्वच्छ रखना है। गंगा स्वच्छता कि शपथ ली और शपथ के बंद छात्रों ने -बन्दे मातरम्के  नारे  के साथ कार्यक्रम ख़त्म किया।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी 

Similar News