सपा नेता रामगोपाल यादव के भांजे सहित 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें- पूरा मामला
Ram Gopal Yadav's nephew booked;
इटावा : समाजवादी पार्टी ने नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव के भांजे और करहल के ब्लॉक प्रमुख बिल्लू यादव सहित 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा लूट, जानलेवा हमला और जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
घटना मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र की है। जहां के गोपालपुल गांव निवासी आरती यादव और उनके पति अवनीश यादव ने बिल्लू यादव पर अवैध रुप से उनकी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। आरती यादव ने बताया कि बिल्लू यादव और उनके आदमी उनके खेत पर आए और जमीन खाली करने की धमकी देने लगे। इसके साथ ही उन्हें भद्दी भद्दी गालियां भी दी और उनकी लाइसेंसी राइफल भी लूट कर ले गए।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बिल्लू यादव दबंग किस्म का व्यक्ति है और इलाके में कई लोगों को जमीन हड़प चुका है। अब उसकी नजर हमारी जमीन पर है। रसूख के कारण आज तक उस पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी। वहीं बिल्लू यादव ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है और खुद को बेकसूर बताया है।