सीएम योगी ने लापरवाही बरतने वाले 10 जिलाधिकारियों से मांगी सफाई, मचा हड़कंप!

10 district magistrates told to clarify poor disposal of public grievances by UP CM Yogi Adityanath

Update: 2017-06-06 10:22 GMT
File Photo
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता संभलाने के बाद से ही ऐक्शन के मूड में हैं। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन करने वाले दस जिलों के जिलाधिकारियों से सफाई मांगी है। योगी ने जनशिकायतों की समीक्षा करने के बाद इसके ठीक ढंग से तथा समयबद्ध निस्तारण नहीं करने पर चिंता प्रकट की।

उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि वे जनशिकायतों में सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन करने वाले दस जिलों लखनऊ, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, गोरखपुर, इलाहाबाद, सीतापुर, आगरा, जौनपुर तथा खीरी के जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करें और इसमें अपेक्षित गति लाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं। योगी ने इसके साथ ही अधिक संख्या में संदर्भों के अनिस्तारित रहने को चिन्ताजनक बताते हुए लखनऊ, हरदोई, गोरखपुर, खीरी, सीतापुर, बहराइच, जौनपुर, इलाहाबाद, फिरोजाबाद तथा मैनपुरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से जवाब-तलब किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Similar News