योगी सरकार के फैसले से सरकारी डॉक्टरों में मचा हड़कंप

Update: 2017-04-12 08:59 GMT
आगरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की बागड़ोर संभालने के पहले ही दिन से एक्शन पे एक्शन ले रहे है। यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद सभी विभागों में हलचल मची हुई है। वहीं इसी बीच खबर आ रही है आगरा में योगी सरकार के फैसले से सरकारी डॉक्टरों में मचा हड़कंप।

आगरा में योगी सरकार के फैसले से डरे सरकारी डॉक्टर, एसएन मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप। सर्जरी विभाग के हेड समेत 4 डाक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण प्राइवेट प्रैक्टिस करना, समय पर ड्यूटी करना रहा है। जिसके बाद डाक्टरों के इस्तीफे से मरीज परेशान है।

वहीं कई सरकारी डाक्टरों पर सीएम के आदेश का कोई असर नहीं है। बहुत से सरकारी डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस में व्यस्त है।

आपको बता दें 1 अप्रैल को प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सावधान किया था की 20 दिन के अंदर सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करना बंद करे। उन्होंने कहा था प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले 270 डॉक्टरों की लिस्ट तैयार किया गया है। वही 20 दिनों के बाद प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों के ख़िलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Similar News