छात्रों से गवर्नर राम नाईक ने कहा, 'कोई अगर धर्म पूछे तो कहना पढाई करना'

Update: 2017-05-12 07:00 GMT
इलाहाबाद : राज्यपाल राम नाईक आज मोतीलाल नेहरू इण्टर कालेज के कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम में पुरातन छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित किया।

गवर्नर राम नाईक ने कहा आजकल शिक्षा व्यवसाय बनती जा रही है। व्यवसायीकरण से शिक्षा का महत्व कम हो रहा है। उन्होंने छात्रों को पढाई पर ध्यान लगाने की सीख दी।

छात्रों से गवर्नर राम नाईक ने कहा अगर कोई आपसे धर्म पूछे तो कहना पढाई करना ही मेरा धर्म है। उन्होंने पढाई के साथ साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी ध्यान देने की बात कही। गवर्नर ने छात्रों को सूर्य नमस्कार और योग के महत्व को भी बताया।

Similar News