गाजियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, मकानों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ़्तार

Update: 2017-04-13 13:25 GMT
गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देश में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय द्वारा नकाबजनों के बिरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना इंदिरापुरम पुलिस की सक्रियता से महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है. दरअसल, जब दिनांक 12.04.17 को सेक्टर -1 बसुंधरा टी प्वाइंट के पास से एक शातिर चोर को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. ये गिरोह अलग-अलग राज्यों में जाकर चोरी की बारदातों को अंजाम देता था.

गिरफ़्तार किये गए अभियुक्त का नाम मो. यूसुफ पुत्र स्व. मौ. तोहिद निवासी गली न.- 3  नौचंदी थाने के सामने करीम नगर जैदी फार्म मेरठ।

अभियुक्त से बरामद सामान :-
1. स्विफ्ट डिजायर कार न. न0 UP 14CW- 5595
ओरिजनल न.- DL3CAH-2374
2. 4 सोने के कड़े 
3. 2 सोने के कुण्डल
4. 2 चंडी के सिक्के
5. चांदी के गिलास
6. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 
7. 20,000  रुपये

अभियुक्तों के अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण हाईप प्रोफाइल चोर है जो विभिन्न राज्यों में फ्लाईटों से जाकर वीआईपी तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. महंगी गाड़ियों से सोसाइटी में जाकर अच्छे घरों को निशाना बनाते थे. अपराधियों का पहनावा भी उच्चकोटि का होता है. जिसके चलते सिक्यॉरिटी गॉर्ड व अन्य व्यक्ति इन लोगों पर शक नहीं करपाते हैं. 
रिपोर्ट : रामअवध 'भगत'

Similar News