दर्दनाक हादसा: बाराबंकी में अनियंत्रित कार नहर पुल के नीचे गिरी,पांच की मौके पर मौत

Update: 2017-09-03 12:34 GMT

बाराबंकी:  तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बाराबंकी में फतेहपुर तहसील क्षेत्र की पुरनी नहर पुल के नीचे जा गिरी। कार में सवार पांचों लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस वहां से कार को हटाने के प्रयास में है। सफेद रंग की मारुति आल्टो कार फतेहपुर की तरफ से काफी रफ्तार में आ रही थी। कार में पांच लोग सवार थे। कार काफी गहरे पानी में जाकर पलट गई।


पुलिस ने कार के दरवाजे के शीशा तोडऩे के बाद जनता की मदद कार तथा उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। इनको गंभीर हालत में फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया। 

हादसे में मृतक के नाम श्रवण कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण(35),विनोद वर्मा पुत्र रमेश वर्मा(30),अनवर अली पुत्र भोक्कल(30) तीनो निवासी बाकर पुर थाना महमूदाबाद,अतुल वर्मा पुत्र अवधेश कुमार(28) निवासी अलमा पुर थाना महमूदा बाद ,अनूप कुमार वर्मा पुत्र लवकेश कुमार निवासी याकूब पुर थाना महमूदाबाद हैं।
इसके बाद सीएचसी में कोहराम मच गया। जहां पर पांचों लोगों ने दम तोड़ दिया। कार सवार सभी लोग सीतापुर के निवासी थे। कार भगौली से पहले अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरकर पलट गई। सभी के परिवारीजन इस हादसे की खबर मिलने के बाद सीएचसी पर पहुंच गए। इतने बड़े हादसे से परिजन अचम्भित थे, मौके पर कोहराम मचा हुआ था।

Similar News